टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 से ज्यादा की मौत, विपक्ष के संसाधनों की कमी के आरोप को ट्रंप प्रशासन ने खारिज किया

टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 से ज्यादा की मौत, विपक्ष के संसाधनों की कमी के आरोप को ट्रंप प्रशासन ने खारिज किया

वाशिंगटन। टेक्सास में बाढ़ से जानमाल की बड़ी क्षति हुई है। इस विभीषिका को अमेरिका के 100 साल के इतिहास में सबसे भयावह बताया जा रहा है। टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ से लड़कियों का कैंप का तहस-नहस हो गया। मृतकों में 27 लड़किया भी शामिल हैं। विपक्ष ने राहत और बचाव कार्य में संसधानों की कमी के लिए ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है। प्रशासन ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को बेडमिनस्टर गोल्फ कोर्स से बाहर निकलते समय संवाददाताओं से कहा, "यह सौ साल की सबसे भयावह आपदा है। इसे देखना बहुत त्रासद है।" उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय मौसम सेवा सहित संघीय एजेंसियों में की गई छंटनी के कारण यह आपदा और बढ़ गई है, तो उन्होंने अपना जवाब टाल दिया।

न्यूयॉर्क के डेमोक्रेट और अल्पसंख्यक नेता सीनेटर चक शूमर ने वाणिज्य विभाग के कार्यवाहक महानिरीक्षक को लिखे पत्र में इस बात की जांच करने की मांग की है कि क्या प्रमुख स्थानीय राष्ट्रीय मौसम सेवा स्टेशनों पर कर्मचारियों की कमी ने बाढ़ को विकराल बना दिया। कनेक्टीकट के डेमोक्रेट सीनेटर क्रिस्टोफर एस. मर्फी ने सोशल मीडिया पर लिखा, " मौसम विज्ञानियों पर ट्रंप के मूर्खतापूर्ण कार्रवाई का यह परिणाम है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार दोपहर प्रेस ब्रीफिंग में इस तरह के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मौसम सेवा के पास पर्याप्त कर्मचारी हैं। लेविट ने कहा कि कई डेमोक्रेट इसे राजनीतिक खेल में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक राष्ट्रीय त्रासदी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शोक के वक्त इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप को दोषी ठहराना वाजिब नहीं है।

ट्रंप प्रशासन के रिपब्लिकन सहयोगी भी बचाव में आगे आए हैं। टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के लिए विरोधियों को दोषी ठहराना अच्छी बात नहीं। बाढ़ से तबाह हुए टेक्सास के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले चिप रॉय ने कहा कि शोक के वक्त उंगली उठाना अपमानजनक होता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम वहां के गवर्नर ग्रेग एबॉट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। क्रिस्टी नोएम वहां काम कर रही हैं। होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा कि एजेंसी को टेक्सास में सक्रिय कर दिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा...
 हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, लिखी धमकी
बारंडी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट
टेटगामा टोला की घटना हृदयविदारक, दोषियों को मिले सख्त सजा-विधायक खेमका
पत्रकार को पितृशोक,शोक संवेदना करने वालों का लगा तांता
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'मेट्रो... इन दिनों' का जादू, कलेक्शन में तेज गिरावट