गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मतदाताओं का करेगी सम्मान

मतदाताओं में उत्साह भरने को चलेगा लंगर

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मतदाताओं का करेगी सम्मान

लखनऊ। राजधानी में लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत मतदान बढाने के लिए मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा। रविवार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आने वाले सभी लोगों को चाहे वह किसी भी धर्म, जाति से हो उसे सम्मानित किया जाएगा और उन्हें लंगर भी खिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार भी है और कर्तव्य भी इस कर्तव्य का पालन करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। साथ ही कमेटी के महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि शहरों में मतदान का प्रतिशत गिरना चिंता का विषय है।

ग्रामीण इलाकों में मतदाता अधिक उत्साह दिखाते हैं। शहरी मतदाताओं को भी अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए और शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। वहीं कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने कहा कि मतदान को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अनेक तरह से मतदाताओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। जिसमें नगर का प्रबुद्ध वर्ग अपने अधिकार की और मतदान की बात तो करता है। लेकिन मतदान करने के लिए घरों से नहीं निकलता।

उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और न केवल खुद जाकर मतदान में हिस्सा लेना होगा बल्कि अपने आसपास के लोगों और इलाके को भी प्रोत्साहित करना होगा। यही हमारे लोकतंत्र के जीवंत होने का प्रमाण है कि अधिकाधिक लोग मतदान में हिस्सा लें और अपनी मर्जी की सरकार को चुने और देश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत