राजधानी समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी
लखनऊ। उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे के रंगिया मण्डल के बरपेटा रोड-पाठशाला रेल खण्ड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में बरपेटा, सोरूपेटा एवं पाठशाला स्टेशनों पर नान इण्टरलाक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा। अमृतसर से 24 एवं 31 मई को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बोंगाईंगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी रंगिया स्टेशन पर नही रूकेगी।
चण्डीगढ़ से 19, 22, 26 एवं 29 मई को चलने वाली 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बोंगाईंगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी रंगिया स्टेशन पर नही रूकेगी। डिब्रूगढ़ से 01 जून को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगाईंगांव के रास्ते चलाई जायेगी।
टिप्पणियां