लविवि में डी फार्मा प्रवेश परीक्षा संपन्न
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के अंतर्गत, प्रथम पाली (प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक) में डीफार्मा की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। वहीं, द्वितीय पाली (दोपहर 2:30 से 4:00 बजे तक) में बीएससी एग्रीकल्चर की प्रवेश परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 365 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व ही अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। आवश्यक डॉक्यूमेंट की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति 10:00 बजे एंट्री दी गई । प्रश्नपत्र में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न थे, जिन्हें 90 मिनट के भीतर हल करना था। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित थे। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं था।डी. फार्मा की इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों भदोही, बाराबंकी, सीतापुर, प्रतापगढ़, गोंडा और आजमगढ़ के साथ अन्य जिलों से अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियां