सपा कार्यालय के सामने से हटाए गए बैनर-पोस्टर
कालीदास मार्ग, सिविल अस्पताल, हजरतगंज में चला अभियान
- फुटपाथों और सार्वजनिक जगहों से अतिक्रमण हटाया
लखनऊ। नगर निगम ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया। मेयर सुषमा खर्कवाल के निर्देश एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर यह अभियान जोन-1 और जोन-6 में चलाया गया।
जोन एक में विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से कालीदास मार्ग, सिविल अस्पताल, हजरतगंज और अटल चौक तक अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। साथ ही बालाकदर रोड से हरिओम मंदिर होते हुए बाल्मीकि मार्ग, नॉवेल्टी चौराहा, नगर निगम मुख्यालय, लालबाग तक और कालीदास मार्ग से 1090 चौराहे तक फैले क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाया गया।
अभियान के तहत पोस्टर-बैनर सहित आधा ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-6 में हैदरगंज प्रथम क्षेत्र में भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। चोरघाटी पेट्रोल पंप से पाल तिराहे तक दोनों पटरियों पर अवैध रूप से लगे 20 ठेले, 30 अस्थायी दुकानों को हटवाया गया।
अभियान के दौरान 10 कैरेट, 2 प्लास्टिक की कुर्सियाँ, 2 लकड़ी की बेंच आदि सामान जब्त किया गया। अतिक्रमणकारियों को मौखिक चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर इस क्षेत्र में निगरानी रखने एवं पुनः अतिक्रमण न होने देने का आग्रह किया।
टिप्पणियां