केजीएमयू: फुट लैब व वर्चुअल रियलिटी लैब का किया अनावरण
लखनऊ। दिव्यांगजनों के जीवन के तौर तरीकों को और अधिक सुविधाजनक बनाना उनके जीवन में आयी हुयी कठिनाइयों को दूर करने के लिए जागरूक करते रहना है। इस दिन का महत्व है कि दिव्यांग जनों के जीवन के हरेक पहलू में चाहे वो सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक या सांस्कृतिक का क्षेत्र हो अग्रसर करते रहना है। ये बातें केजीएमयू की कुलपति प्रो डा सोनिया नित्यानंद ने कही।
शनिवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीएमआर,आरएएलसी (लिम्ब सेन्टर) विभाग द्वारा नेशनल पीएमआर डे के उपलक्ष्य में शनिवार को विभाग में नेशनल पीएमआर डे मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन देत हुए कहा कि पीएमआर विभाग में दिव्यांगमरीजों को अत्यधिक सुविधा देने के लिए नये-नये आधुनिक उपकरण स्थापित किये गये है तथा भविष्य में पीएमआर विभाग को दिव्यांग मरीजों की आधुनिक सुविधाओं के लिए और अधिक मार्डन उपकरण स्थापित करवायें जायेंगे।
नेशनल पीएमआर डे के अवसर पर कुलपति ने दिव्यांग मरीजों के लिए स्थापित नये उपकरणों , पुनर्वास के लिए वर्चुअल रियलिटी सिस्टम और इनसोल फैब्रिकेशन के साथ पैर दबाव विश्लेषण प्रणाली का क्रमशः विभाग में दिव्यांग मरीजों के लिए स्थापित कृत्रिम अंग वर्कशॉप एवं ऑक्युपेशनल थेरेपी में फीता काटकर नव स्थापित मशीनों को दिव्यांग मरीजों के चिकित्सा उपचार के लिए समर्पित किया गया।
टिप्पणियां