युवतियों ने सीखा सीएम हेल्पलाइन के काम करने का तरीका

युवतियों ने सीखा सीएम हेल्पलाइन के काम करने का तरीका

लखनऊ। विज्ञान फाउण्डेशन द्वारा एम्पावर द इमर्जिंग मार्केट्स फाउण्डेशन के सहयोग से परिवर्तन परियोजना के तहत जानकीपुरम व मड़ियांव क्षेत्र की 18 से 25 वर्ष की किशोरियों व युवतियों को 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व टाटा स्टाइव के कार्यों को देखा। इस दौरान किशोरियों ने कार्यालयों के कार्य के बारे में जाना। कार्यालय पहुंची किशोरियों और युवतियो को अपना अनुभव साझा करतु हुए परियोजना समन्वयक सुकृति मिश्रा ने बताया कि संस्था पिछले 37 सालों से लखनऊ व आस-पास के क्षेत्रों में शहरी गरीबों के अधिकारों के लिए कार्य कर रही है। संस्था सरकार के साथ जुड़ कर कई मुद्दों पर कार्य कर रही है। 

परिवर्तन कार्यक्रम पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें संस्था रोजगार दिलाने के मुद्दे पर कार्य कर रही है। 1076 हेल्पलाइन के मानव संसाधन अधिकारी सचिन आर्या ने सभी को बताया कि नौकरी के लिए सबसे जरूरी चीज़ जो होती है वह है साक्षात्कार कौशल से लैस होना। यदि किशोरियां एक आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार के लिए आती हैं तो उनकी नौकरी अच्छी बढ़ी हुई सौलरी के साथ शुरू होती है। 

इसी के साथ किशोरियों को टाटा स्ट्राइव में भी भ्रमण कराया गया जहां टाटा स्ट्राइव के ट्रेनर अर्जुन ने किशोरियों को जीवन में कौशल के महत्व को बताते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की ओर प्रेरित किया तथा टाटा स्ट्राइव में चल रहे ट्रेनिंग कोर्सों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा हमारे यहां से कौशल विकास होने के बाद हम शिक्षार्थियों को जीन सिताराए चार सितारा व पांच सितारा होटलों में नौकरी का अवसर दिलाते हैं। इस दौरान जानकीपुरम व मड़ियांव क्षेत्र की कुल 27 किशोरियों व युवतियों ने प्रतिभाग किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई,प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से 'शास' हुई अलग  इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई,प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से 'शास' हुई अलग 
तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बुधवार को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा, जब उनकी प्रमुख गठबंधन सहयोगी...
39 मिनट में फुल चार्जिंग के साथ मिलेगी 490 किमी की रेंज
रोजगार पाने का बंपर अवसर, 2.16 लाख नई नौकरियां
आज दिल्ली में मूसलाधार बारिश, बिहार में लगातार वर्षा से उफनाईं नदियां
ट्रंप सरकार के खिलाफ 20 राज्यों के मुकदमे
आकाश प्राइम'से चीन और पाकिस्तान की निकलेगी अब हेकड़ी
आज का राशिफल 17 जुलाई 2025 : बदलाव की राह पर भाग्य!  सफलता का वरदान