युवती को बुर्का उतारने का दबाव बनाया
दुबग्गा इलाके का मामला
- पुलिस ने युवकों की पहचान कर कार्रवाई की
लखनऊ। दुबग्गा इलाके के आईआईएम रोड पर युवकों ने ई-रिक्शा रोककर उसमें बैठी युवती पर बुर्का उतारने का दबाव बनाया। भीड़ जमा होने पर युवक मौके से फरार गए। इस घटना का वीडियो सोशल मींडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने दो युवकों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक़ सोशल मीडिया पर दुबग्गा आईआईएम रोड का शनिवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक बुर्का पहनकर अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रही युवती को रोक लेते हैं।दो बाइक सवार युवक युवती को साथ ले जा रहे युवक को धमकी देते हैं। युवक की धमकी से घबराया हुआ युवक अपने साथ वाली युवती को ई-रिक्शा पर बैठा देता है। इसके बावजूद बाइक सवार लड़के उसे रुके रहने के लिए कहते हैं। वह युवती पर दबाव बनाकर बुर्का उतारने को कहते हैं।
इस दौरान भीड़ इकट्ठी होने लगती है,ई रिक्शा चालक,रिक्शा आगे बढ़ा देता है। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मींडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने दो युवकों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की है।
टिप्पणियां