एसी गैस लीक से तीन युवकों की मौत, एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा

एसी गैस लीक से तीन युवकों की मौत, एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा

बरेली। रोज़गार की उम्मीद लेकर दिल्ली गए बरेली के चार युवकों के लिए एक रात मौत का पैगाम बनकर आई। दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी इलाके में एसी गैस लीक होने से दम घुटने के कारण तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। चारों एसी मैकेनिक थे और एक ही कमरे में किराये पर रहते थे। मृतकों की पहचान बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनईया रानी मेवाकुंवर निवासी 25 वर्षीय इमरान उर्फ सलमान, 17 वर्षीय अंकित रस्तोगी उर्फ कपिल और बंडिया निवासी 25 वर्षीय मोहसिन के रूप में हुई है। वहीं 28 वर्षीय हसीब, जो बंडिया का ही निवासी है, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, चारों युवक पिछले तीन-चार सालों से दक्षिणपुरी में किराए पर रहकर एसी मरम्मत का काम कर रहे थे। शुक्रवार रात चारों ने साथ खाना खाया और सो गए। रात में कमरे में लगे एसी से गैस लीक हो गई। कमरे की खिड़कियां और दरवाजे बंद होने की वजह से गैस कमरे में भर गई, जिससे चारों का दम घुटने लगा।

सुबह जब किसी का फोन नहीं उठा तो इमरान के भाई ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर चारों युवक बेसुध पड़े मिले। उन्हें तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि हसीब को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि गैस से हसीब के फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। फिलहाल उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और बचने की उम्मीद बेहद कम जताई जा रही है।

गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते दिल्ली रवाना हो गए। बरेली के सीबीगंज और बंडिया गांवों में मातम का माहौल है। आसपास के लोग भी शोक संतप्त परिवारों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे।

पुलिस कर रही मामले की जांच, गैस सिलेंडर से हादसे की आशंका
पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि कमरे में एसी में भरने वाली गैस का सिलेंडर रखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि गैस रिसाव इसी सिलेंडर से हुआ, जिससे चारों युवकों का दम घुटा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर