धर्म परिवर्तन गिरोह का सरगना छांगुर बाबा गिरफ्तार

डरा धमका कर इसके द्वारा कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन

धर्म परिवर्तन गिरोह का सरगना छांगुर बाबा गिरफ्तार

  • इस मामले में दो अभियुक्तों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
  • अन्य संभावित अभियुक्तों की तलाश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मामले में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ उसकी महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी पकड़ा गया है। दोनों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर जिला कारागार भेज दिया गया है। 

थाना एटीएस, गोमतीनगर इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। इस मामले में आरोप है कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा द्वारा संगठित रूप से अपने गिरोह के साथ मिलकर हिन्दू और गैर-मुस्लिम समुदाय के गरीब, असहाय मजदूरों, विधवा महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को बहलाकर, आर्थिक मदद का लालच देकर, शादी का झांसा देकर और कभी-कभी डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

जांच में यह सामने आया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से संवेदनशील धार्मिक मुद्दों के साथ खिलवाड़ कर समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहा था।  इस संगठित गिरोह से जुड़े दो अन्य अभियुक्त नवीन उर्फ जमालुद्दीन और महबूब पुत्र जलालुद्दीन को पहले ही 8 अप्रैल  को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

अभियुक्त जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर-जमानती वारंट भी लिया गया था और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। कई महीनों की सतत निगरानी और सुरागों के आधार पर अंतत:  आज जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत रिमांड पर जिला कारागार लखनऊ भेजा गया है। प्रकरण में साक्ष्यों के आधार पर विवेचना जारी है और अन्य संभावित अभियुक्तों की तलाश भी जारी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर