उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के वरिष्ठ पत्रकार को मातृ शोक

उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के वरिष्ठ पत्रकार को मातृ शोक

लखनऊ। उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव व आउट लुक पत्रिका के ब्यूरो प्रमुख भारत सिंह की माता जी का लोहिया संस्थान में सघन इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया जिससे उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। वो काफी दिनों से लोहिया संस्थान के आईसीयू कक्ष में एडमिट थीं और उनका निरंतर चिकित्सकीय इलाज चल रहा था।

शनिवार सुबह वो गोलोक गमन कर गई और उनकी अंत्येष्टि शहर के भैंसा कुंड श्मशान में पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। भारत सिंह के छोटे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी और इस दौरान पत्रकार जगत के अलावा सरकार, शासन, प्रशासन के अलावा तमाम नागरिक व सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी वहां पहुंचे और शोक संतप्तजनों को ढांढस बंधाया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां