बदहाल सड़कों पर फूटा गुस्सा, प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम !

पीजीआई क्षेत्र में चरन भट्ठा के पार्षद प्रतिनिधि को घेरा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

बदहाल सड़कों पर फूटा गुस्सा, प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम !

लखनऊ। राजधानी के सबसे पोर्श इलाके में शुमार पीजीआई थाना क्षेत्र की चरन भट्ठा रोड बदहाली और जलभराव से तबाही के कगार पर है। ऐसे में इस बारिश के शुरूआती दौर में ही अब जनता का सब्र भी टूट गया है। शनिवार दोपहर, 13 कालोनियों के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, शासन और प्रशासन की नींद तोड़ने के लिए जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। सड़कों पर भरे गंदे पानी और दो-दो फुट गहरे गड्ढों ने आम जनता की जिंदगी नर्क बना दी है।

स्थानीय नेताओं और अफसरों की लापरवाही ने लोगों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने "जिम्मेदारों होश में आओ", "हमारा हक दो" जैसे गगनभेदी नारे लगाकर इलाके को हिला दिया। सूचना मिलते ही शारदानगर 2 वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मनोज रावत मौके पर पहुंचे, लेकिन गुस्साए लोगों ने उन्हें घेर लिया। विवाद इतना बढ़ा कि माहौल तनावपूर्ण हो गया। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह और एल्डिको चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ तुरंत पहुंचे और भीड़ को शांत कराया।

जिम्मेदारों होश में आओ, हमारा हक दो...लगे गगनभेदी नारे!

1001131780
प्रदर्शनकारियों ने महापौर सुषमा खर्कवाल, स्थानीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह और पार्षद को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर को सौंपा, जिसमें साफ चेतावनी दी गई—"अगर एक हफ्ते में मरम्मत और जल निकासी की कार्रवाई नहीं हुई, तो अगली बार चक्काजाम होगा।

स्थानीय निवासी सुरेश कुमार यमुनापुरम कॉलोनी अध्यक्ष, पी एन मिश्र, रामू जायसवाल, श्यामू जायसवाल, संजय सहगल, पीयूष सहगल ,आरपी सिंह, अरविंद कुमार बताया कि यह सड़क 13 कॉलोनियों की जीवन रेखा है—लेकिन अब ये मार्ग जानलेवा बन चुका है। 1 से 2 फुट गहरे गड्ढे, घुटनों तक कीचड़ और हर दिन हो रही दुर्घटनाएं, आमजन की पीड़ा का सबूत हैं। 

स्कूली बच्चों की बसें इसी रास्ते से गुजरती हैं और मरीजों को पीजीआई लाने में भी परेशानी होती है। मीरा विहार, मधुबन विहार, त्रिवेणीपुरम, यमुना पुरम, पंचम खेरा, गंगाजी पुरम, ग्रीन ओक, रॉयल सिटी जैसी कॉलोनियों के निवासी हर दिन जान हथेली पर रखकर इस रास्ते से गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि सैकड़ों बार शिकायतें देने के बावजूद जमीनी स्तर पर शून्य कार्रवाई हुई है। अब आखिरी चेतावनी दी गई है—"या तो रास्ता बनाओ, या फिर जनता खुद रास्ता दिखाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर