ट्रंप के टैरिफ के सामने मोदी का झुकना तय : राहुल

भारत-अमेरिका टैरिफ डील पर कांग्रेस का केंद्र पर बड़ा हमला

ट्रंप के टैरिफ के सामने मोदी का झुकना तय : राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जो भी दावे करें लेकिन यह तय है कि  मोदी दबाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की शर्तों के सामने घुटने टेक देंगे। 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार को एक पोस्ट में कहा पीयूष गोयल चाहे जितनी चाहें छाती पीट लें, लेकिन मेरी बात पर ध्यान देना कि  मोदी ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएंगे। कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही गोयल के बयान पर छपी एक खबर की कतरन भी पोस्ट की है जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार के लिए अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के दौरान यूएस टैरिफ की तय सीमा से ज्यादा महत्वपूर्ण भारत का हित है। राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया वाणिज्य मंत्री के उस बयान पर आई है जिसमे  गोयल ने कहा है कि भारत ने कभी व्यापार समझौते या उसके किसी हिस्से पर समय की कोई बाध्यता या दबाव में चर्चा नहीं की है। हमे राष्ट्रीय हितों को सुनिश्चित कर ऐसा निष्पक्ष समझौता चाहिए जिसका सतत लाभ हमें मिलता रहे। 

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत को टैरिफ का बड़ा दुरुपयोग करने वाला और टैरिफ किंग कहा था। ट्रंप ने 2 अप्रैल को मुक्ति दिवस पर पारस्परिक टैरिफ के तहत भारतीय उत्पादों पर 26 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाद में टैरिफ को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया, जिससे देशों को अमेरिका के साथ समझौता करने का मौका मिल गया।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत को टैरिफ का बड़ा दुरुपयोग करने वाला और टैरिफ किंग कहा था। ट्रंप ने 2 अप्रैल को मुक्ति दिवस पर पारस्परिक टैरिफ के तहत भारतीय उत्पादों पर 26% शुल्क लगाने की घोषणा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाद में टैरिफ को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया, जिससे देशों को अमेरिका के साथ समझौता करने का मौका मिल गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर