तहसील में धरने पर बैठा प्रधान संघ

स्कूलों के मर्जर को लेकर पहुंचे अभिभावक

तहसील में धरने पर बैठा प्रधान संघ

  • एडीएम पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ। राजधानी की तहसीलों में शनिवार समाधान आयोजित किया गया। मोहनलालगंज तहसील में लोग स्कूलों के मर्जर का मामला लेकर पहुंच गए। यहां अभिभावक और प्रधान संघ के लोग एडीएम की टेबल तक पहुंच गए। अधिकारियों ने उन्हें दूर हटने को कहा तो हंगामा शुरू हो गया।

एसडीएम और एसीपी समेत सभी अधिकारियों की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के खिलाफ लोग तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गए। लोगों ने कहा कि एडीएम वित्त एवं राजस्व ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम और एसीपी ने प्रधानों और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। एडीएम और एसडीएम ने पटल से नीचे उतरकर प्रधानों के बीच जाकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। 

प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों का समायोजन गलत तरीके से किया जा रहा है। मोहनलालगंज ब्लॉक के कुल 40 विद्यालयों का समायोजन अन्य विद्यालयों में किया जा रहा है। इनमें से कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं, जिनके बीच दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है। रास्ते में मुख्य सड़क, नहर, जंगल और बाग भी हैं। इस कारण छात्र-छात्राओं को आने-जाने में खतरा बना रहेगा। अधिकतर विधार्थी श्रमिक परिवारों के होने के कारण उन्हें विद्यालय ले जाने और लाने के समय घर कोई नहीं रहता है। 

देवेंद्र ने आरोप लगाया कि जब से वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी मोहनलालगंज में आए हैं तब से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। इनके आने के बाद से छात्र संख्या में भी कमी आई है। जिन विद्यालयों का समायोजन कर दिया गया है, उनमें से अधिकतर ग्राम प्रधान और विद्यालय शिक्षा समितियों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं लिया गया है। जहां से सहमति ली गई है, उनको गलत जानकारी देकर सहमति भी ली गई है। ऐसा संज्ञान में अगर यह समायोजन रोका नहीं गया तो गरीब के बच्चें शिक्षा से वंचित रह जाएंगे, जिसका समाज पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां