लोहिया संस्थान में राष्ट्रीय पीएमआर दिवस मनाया गया
लखनऊ। डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पीएमआर दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष का विषय था “ विकलांगता को होने से पहले रोकें ”,जिसका उद्देश्य विकलांगता की रोकथाम और प्रारंभिक पुनर्वास की अहम भूमिका के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के दौरान विकलांगता जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम,तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों और पीएमआर स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इन गतिविधियों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समय पर हस्तक्षेप से न केवल विकलांगता को रोका जा सकता है,बल्कि रोगी की कार्यक्षमता और स्वतंत्रता को भी बढ़ाया जा सकता है।
प्रो. वी.एस. गोगिया, अध्यक्ष, पीएमआर विभाग ने बताया पीएमआर विभाग को अब अपना स्वयं का ऑपरेशन थिएटर आवंटित किया गया है,जिसमें अब सभी पुनर्वास व विकलांगता-संशोधन सर्जरी की जाएंगी। यह महत्वपूर्ण कदम पोलियो के बाद की कमजोरी,सेरेब्रल पाल्सी, क्लब फुट आदि से प्रभावित रोगियों को विशेष सर्जरी सेवाएं सुलभ कराने में सहायक सिद्ध होगा।
टिप्पणियां