नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
सूरजपुर। जिले की पुलिस ने नशीली दवाओं के विक्रेताओं को नशे की सामग्री खपाने के पहले ही धरदबोचा है, आरोपित के कब्जे से 20 हजार रूपये के 47 नशीली कफ सिरप बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आज शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। सूरजपुर पुलिस के द्वारा मिली जानकारी अनुसार डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े तेवर के बाद से ही जिले की पुलिस निरंतर अवैध कारोबार व सूखे नशे के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाई में लगी हुई है। इसी क्रम में आज शनिवार को चौकी चेन्द्रा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, ग्राम अमनदोन निवासी आतीफ मोटर सायकल से नशीली सिरप बिक्री करने प्रतापपुर से भैयाथान की ओर जाने निकला है।
चौकी चेन्द्रा पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाई के लिए ग्राम पकनी में घेराबंदी लगाकर मोटर सायकल सहित मोहम्मद आतीफ (उम्र 24 वर्ष) निवासी ग्राम अमनदोन थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 47 पीस ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 20 हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई कर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाई में चौकी प्रभारी चेन्द्रा लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक शत्रुध्न पोर्ते, आरक्षक अमित कुमार सिंह, जगत पैंकरा, मनोज जायसवाल व कमलेश्वर सिंह सक्रिय रहे।
टिप्पणियां