29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा

29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा

जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। रविवार को भी राज्य के 29 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर सहित कई जिलों में 2 से 9 इंच तक बारिश दर्ज की गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में मां-बेटे सहित चार लोगों की जान चली गई। सवाई माधोपुर में भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, यहां तक कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर भी पानी में डूब गया। सीकर में विधायक के आवास में पानी घुसने की खबर है। पिछले 24 घंटों में सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में सबसे अधिक 214 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई। बौंली में 130 मिमी, सवाई माधोपुर शहर में 124 मिमी, मित्रपुरा में 50 मिमी और खंडार व मलारना डूंगर में 44 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। चौथ का बरवाड़ा में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

पूर्वी राजस्थान में जारी भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से पानी छोड़ा गया है, वहीं बीसलपुर बांध का जलस्तर भी बढ़कर 313.74 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। इस वर्ष मानसून सीजन में राजस्थान में अब तक सामान्य से 137 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 4 जुलाई तक राज्य में 167.1 मिमी बारिश हुई, जबकि इस अवधि में औसतन केवल 70.5 मिमी वर्षा होती है।

मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार राज्य के पश्चिमी जिलों में बारिश नहीं होने से गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। शनिवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर में पारा 40, हनुमानगढ़ में 39, जैसलमेर में 38.9 और फलोदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बलबीर ने प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम गुप्ता को गुरु रविदास जी का चित्र भेंट किया बलबीर ने प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम गुप्ता को गुरु रविदास जी का चित्र भेंट किया
जम्मू। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की अमर शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के प्रति सम्मान और समर्पण के भाव स्वरूप गुरु...
सच्चे राष्ट्रभक्त और प्रबल राष्ट्रवाद के प्रखर प्रणेता थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी : मुख्यमंत्री
श्रमिक जनक राम साहू के जीवन में उम्मीद की किरण बनी "मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना"
मंडी जिला में अभी तक प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई 1738 राशन किट : अपूर्व देवगन
भाषाओं के नाम पर लड़ना गलत: स्वामी रामदेव
देवशयनी एकादशी पर जनकल्याण की कामना से उतारी आदिकेशव की आरती
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती घायल