बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस के संदिग्ध के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ वायरल
जंगल राज वाले ही चाहते है सूबे में गुंडा राज लेकिन साजिश नहीं चलनेवाली- विजय कुमार सिन्हा
On
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टार्गेटेड क्राइम कर रहें अपराधी , विपक्षी उठा रहे विधि - व्यवस्था पर सवाल
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । बड़े बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस में बेऊर जेल का कनेक्शन खुलकर सामने आ रहा है । मर्डर के पीछे पटना सिटी के कुख्यात अपराधी अजय वर्मा को संदिग्ध माना जा रहा है । गोपाल खेमका के मर्डर के बाद विपक्षी पार्टियां जदयू- भाजपा सरकार को घेर रहीं हैं और पुलिस के विधि - व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है ।पुलिस किसी प्रोपगंडा से ऊपर ईमानदारी से अपराधियों के पीछे लगीं है ।डीजीपी विनय कुमार ने स्पष्ट रूप से संकेत दे दिया है की अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । सत्ता और विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बीच बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस मामले में संदिग्ध आरोपी कुख्यात अजय वर्मा के साथ विरोधी दल के नेता सह राजद के दूसरे नंबर आलाकमान तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर वायरल हो रहा है । कुख्यात अजय वर्मा के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ वायरल तस्वीर की सच्चाई पर “ तरूणमित्र “ हिन्दी दैनिक दावा नहीं करती है लेकिन अगर वाक़ई यह तस्वीर सही है तो यह कहना गलत नहीं होगा की बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर मामले में राजनीतिक साजिश तो नहीं है । कुख्यात अजय वर्मा के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ वायरल तस्वीर सत्तारूढ़ दल को जहां बल देगा वहीं तेजस्वी यादव से पूछताछ भी हो सकती है । तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है की कुख्यात अजय वर्मा और राजद नेता तेजस्वी यादव बंद कमरे में एकांत है और काफ़ी नज़दीक है । कुख्यात अजय वर्मा राजनीति में इंट्री चाहता है और विधायक बनने का ख़्वाब पाले हुए है ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपाल खेमका के हत्या पर स्पष्ट कर दिया है की सरकार किसी अपराधी को संरक्षण देने का काम नहीं करती है । डीजीपी को आदेश दिया गया है की घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले को ख़ुलासा करें । डीजीपी विनय कुमार ने अपराधियों के पीछे एसटीएफ को लगा दिया है वही एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहां है की पुलिस को सुराग हाथ लग गयी है । सीटी एसपी मध्य के नेतृत्व में चार स्पेशल टीमें काम कर रही है । कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है । हत्या के पीछे भूमी विवाद का मामला सामने आ रहा है ।
विपक्ष के आरोपों के बीच उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बयान दिया है की जंगलराज वाले ही सूबे में गुंडाराज लाना चाहते है लेकिन बिहार की जनता ऐसा होने देनेवाली नहीं है । वही हाल की स्थिति को देखें तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों द्वारा टार्गेटेड क्राइम किया जा रहा है । विपक्षी पार्टियां विधि - व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहें हैं और सोशल मीडिया पर प्रायोजित बयानबाज़ी प्रसारित किया जा रहा है । कुख्यात अजय वर्मा के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव का वायरल तस्वीर पर पर पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका , पक्ष आने के बाद प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 20:54:47
डॉ. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र माता के लिए समर्पित किया था आज जम्मू कश्मीर तेजी के साथ विकास...
टिप्पणियां