माइनर नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से किसान हलकान 

माइनर नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से किसान हलकान 

संत कबीर नगर ,   विकास खंड सेमरियावां के दर्जनों गांवों के किसानों को नहर में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी व मांग के बाद भी सम्बंधित ज़िम्मेदार अनजान बने हुए हैं। मामले को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। 

     सेमरियावा ब्लाक के गांव दरियाबाद, मदारपुर, दुधारा, लौकीलाला, गरथौली सहित दर्जन भर गांवों के किसानों को मदारपुर -गरथौली माइनर में पानी नहीं छोड़े जाना धान की रोपाई कर रहे किसानों की परेशानी का सबब बना हुआ है। बेहतर सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से शासन ने नहर का निर्माण कराया था जिससे किसानों में आस जगी थी कि अब उन्हें सस्ती व बेहतर सिंचाई सुविधा मिल सकेगी लेकिन ज़िम्मेदारों की उदासीनता और लापर वाही के कारण शासन की मंशा पर पानी फिरता नज़र आ रहा है। 
ग्रामीण मुश्ताक अहमद, मुशीर अहमद, इफ्तेखार अहमद, अब्दुस्सलाम, इरफान अहमद, अली अहमद, अब्दुर्रहीम उर्फ़ लाला, अब्दुल्लाह, नियाज अली, महेश कुमार, रिजवानुल्लाह, मुहम्मद फहीम, मौलाना शकील अहमद आदि ने प्रशासन से नहर में पानी छोड़े जाने की मांग किये हैं।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां