एडेड स्कूल प्रबन्धको ने बदहाली को लेकर आवाज उठाई

24 अगस्त को करेंगे बड़ा प्रदर्शन

एडेड स्कूल प्रबन्धको ने बदहाली को लेकर आवाज उठाई

लखनऊ। रविवार को अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा का वार्षिक अधिवेशन हुआ। इस दौरान करीब 65 जिलों के एडेड स्कूलों के प्रबंधक जुटे।इस दौरान स्कूलों के संचालन को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई।

बैठक में प्रबंधक समिति की मांगों को जोरदार तरीके से शासन स्तर पर रखने की सहमति बनी। सुनवाई न होने पर 24 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की तैयारी के निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद अशोक बाजपेई ने की। इस दौरान मुरादाबाद के कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह भी मौजूद रहे। 

बैठक के दौरान स्कूल प्रबंधकों का कहना था कि स्कूलों में अनुशासन कायम रखने में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर जिला विद्यालय निदेशक स्तर से हस्तक्षेप शुरू हो जाता है। ऐसे में लापरवाह शिक्षक मन बढ़ हो रहे हैं। जिम्मेदारी से पढ़ाई करने वाले शिक्षकों को भी लापरवाही करने के भड़काने का काम कर रहे हैं। 

वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक थे। कार्यक्रम के दौरान वह शामिल नहीं हुए। बताया गया कि भाजपा के महामंत्री संगठन धर्मपाल की माता का अचानक निधन हो गया। डिप्टी सीएम शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने चले गए। इस कारण वो प्रबंधक सभा के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। मुरादाबाद, अमरोहा, जालौन, लखीमपुर, झांसी, बरेली, संभल,बुलंदशहर, आजमगढ़, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, बलिया, मऊ, हापुड़, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर,गाजीपुर, शाहजहांपुर, बांदा, प्रतापगढ़, चंदौली, इटावा, वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, सहित करीब 65 जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां