पुरानी रंजिश को लेकर हमला

बिजनौर थाना क्षेत्र का मामला

पुरानी रंजिश को लेकर हमला

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुए हमले में एक दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना 9 मई की रात करीब 9:30 बजे की है। आकाश अपनी पत्नी मधू के साथ अशरफ नगर से गांधीनगर लौट रहे थे।

गांधीनगर में घुसते ही पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों में करन (पदम नाथ का पुत्र), अजय कुमार और बृजकुमार (दोनों धीरजनाथ के पुत्र) तथा शनी (राजू नाथ का पुत्र) शामिल हैं। हमले में आकाश और उनकी पत्नी मधू को गंभीर चोटें आईं। उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। 

बचाव में आए पुष्पेंद्र भी घायल हुए। आरोपियों ने गर्भवती महिला नीलू (श्यामू की पत्नी) पर भी हमला किया। मधू और नीलू की स्थिति गंभीर है। दोनों का इलाज लोकबंधु अस्पताल, आशियाना में चल रहा है। पीड़ित आकाश ने 11 मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां