डीएम एसपी द्वारा मोहर्रम के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 05.07.2025 को जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार* व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* द्वारा संयुक्तरुप से पर्व मोहर्रम के दृष्टिगत जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मगहर में मगहर चौकी से शेरपुर चौराहा, सूती मिल चौराहा, काज़ीपुर, जामा मस्जिद, आर्य समाज मंदिर व खलीलाबाद शहर में मेंहदावल बाईपास चौराहा से समयमाता मन्दिर तक पैदल गश्त किया गया । महोदय द्वारा ताजिया जुलूसों के रूट का भी निरीक्षण किया गया । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम जूलुस मे लगे अधि0/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये । गश्त के दौरान उपजिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण वर्मा, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
टिप्पणियां