गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

गाजीपुर। गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहा के पास कार और बाइक में टक्कर हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के नसीरपुर बाइक सवार संजीत पाल (32), चंद्र ज्योति ( 70) और अश्विन पाल (3) और रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के बांसुचक कुंती पाल (35 ) गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी गई।

पुलिस घायलों को जिला चिकित्सालय ले गई। जहां डॉक्टरों ने संजीत पाल, चंद्र ज्योति, अश्विन पाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कुंती पाल (35) का इलाज चल रहा है। वहीं मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां