संजीव गांधी चुने गए धर्मशाला कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष
धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के पूर्व छात्र संघ (ओएसए) का रविवार को नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें संजीव गांधी को सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष चुना गया। वहीं संदीप मेहता को ओएसए का महासचिव चुना गया। कॉलेज के ऑडिटोरियम भवन में आयोजित एक सामान्य सभा में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस दौरान विभिन्न बैचों के पूर्व छात्रों ने भाग लेते हुए नए पदाधिकारियों का चुनाव किया।
ओएसए की नई कार्यकारिणी की आगामी शताब्दी समारोह के संदर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह उल्लेखनीय है कि कर्नल करतार सिंह की अध्यक्षता में इस संघ का पंजीकरण हुआ था। सामान्य सभा ने सर्वसम्मति से संजीव गांधी को नया अध्यक्ष और संदीप मेहता को महासचिव चुना। सभा के सदस्यों ने नई टीम को अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन देने की घोषणा की।
संजीव गांधी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा को आश्वासन दिया कि वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और कॉलेज की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर एक भव्य समारोह आयोजित करने के लिए सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे।
सभा ने एक प्रस्ताव पारित करके धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी। पूर्ण चुनाव प्रक्रिया कर्नल कृष्ण गुरुंग, संघ के सबसे वरिष्ठ सदस्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जो चुनाव अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
टिप्पणियां