डाॅ श्यामा प्रसाद जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
गोसाईगंज।अमेठी मंडल में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गंगागंज स्थित जानकी लाँन में पुष्पांजलि अर्पित की गई, मंडल अध्यक्ष अमेठी पंकज नयन पटेल जी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिसमें मुख्यवक्ता लखनऊ जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष गोकरन नाथ जी उपस्थित हुए और कार्यकर्ताओ को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में बताया डॉ. मुखर्जी जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
"एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो संविधान नहीं चलेंगे" - यह उद्घोष करने वाले डॉ. साहब ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी की माता जी के निधन हो जाने पर कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट क का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में जिला प्रतिनिधि राम सिंह मौर्य , वरिष्ठ भाजपा नेता डी. डी. त्रिपाठी ,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा राम विश्वकर्मा ,जिला कार्यालय प्रभारी युवा मोर्चा सत्यदेव निषाद ,मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजेश कनौजिया सहित मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां