माफिया अतीक के साढ़ू समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 माफिया अतीक के साढ़ू समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रयागराज। नगर के करैली थाने में माफिया अतीक के साढ़ू समेत छह लोगों के खिलाफ शनिवार रात मुकदमा दर्ज किया गया है। एक महिला की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने रविवार को बताया कि करैली के जेके नगर निवासी अंजुम आरा की तहरीर पर बीती रात माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जेई और उनके भाई जीशान उर्फ जानू सहित छह लोगों के खिलाफ करैली थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया। एडीसीपी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इमरान और उसके भाई ने एक जमीन उसको बेचीं थी उसकी रजिस्ट्री उस जमीन की न होकर दूसरी आर.आ.जी. की थी। धोखाधड़ी के इस मामले की करैली थाना पुलिस जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां