बिना कागजात की स्पोर्ट्स बाइक से कर रहे थे खतरनाक स्टंट
पुलिस ने जब्त की मोटरसाइकिलें, पांच गिरफ्तार
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक बाइक स्टंट करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए इस मामले की जानकारी मिली थी।
उप निरीक्षक महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 5 जुलाई को प्लासियो मॉल के पीछे से इन युवकों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों में धीरज निषाद (रायबरेली), विशाल कुमार (लखनऊ), विकास यादव (बलिया), कुलदीप पाल (रायबरेली) और सचिन राजपूत (रायबरेली) शामिल हैं। युवकों के पास आर वन 5, ड्यूक 200, ड्यूक 390, यामाहा एमटी 15 और केटीएम ड्यूक 200 जैसी स्पोर्ट्स बाइक थीं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि मौसम अच्छा होने के कारण वे स्टंट करने आए थे। किसी भी युवक के पास अपनी बाइक के कागजात नहीं थे।पुलिस ने सभी बाइकों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया है। युवकों के खिलाफ थाने में धारा 281/125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी से आम लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है।
टिप्पणियां