फरार सीरियल किलर की तलाश में एसटीएफ....

फरार सीरियल किलर की तलाश में एसटीएफ....

लखनऊ : बाहर आया सीरियल किलर सोहराब फरार हो गया है. पैरोल खत्म होने के बाद वह जेल नहीं पहुंचा. बताया जाता है कि लखनऊ में पत्नी से मुलाकात के बाद उसे जेल पहुंचना था. फिलहाल जेल प्रशासन ने लखनऊ पुलिस से संपर्क करके सोहराब की तलाश शुरू कर दी है. उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ को लगाया गया है.

भाई की मौत का लिया था बदला
साल 2005 में रमजान की चांद रात पर सलीम, सोहराब और रुस्तम के सबसे छोटे भाई शहजादे की लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में हत्या कर दी गई थी. भाई की हत्या का बदला लेने के लिए 1 साल बाद ईद वाले दिन तीनों भाइयों सलीम, सोहराब और रुस्तम ने भाई शहजादे की हत्या के आरोपियों को हुसैनगंज, डालीगंज और मड़ियांव में जाकर मौत के घाट उतार दिया था.

 8 साल, 34 मर्डर और लूट , दिन में दर्जी रात में कसाई बन जाता था सीरियल किलर, दहला देगी कहानी इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने से पहले तत्कालीन एसएसपी लखनऊ को फोन कर धमकी भी दी थी. धमकी देते हुए सोहराब ने कहा था कि हत्या करने जा रहे हैं, रोक सको तो रोक लो. आपको बता दें कि बसपा सरकार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सैफी हत्याकांड को भी सलीम, सोहराब ने अंजाम दिया था.

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां