गंगा बैराज पर तेज रफ्तार बाइक खम्बे से टकराई, एक की मौत दूसरा घायल
कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से गंगा बैराज से गुजर रहा था। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सीतापुर में रहने वाले परिजनों को सूचना दे दी है। गूदरूवा चंद्रसेनी सीतापुर का रहने वाला मिथुन सिंह लखनऊ की नम्बर प्लेट लगी बाइक पर अपने दोस्त के साथ गंगा बैराज से निकल रहा था। उसकी बाइक काफी रफ्तार से दौड़ रही थी। उसने हेलमेट भी नहीं लगाया था। इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलती हुई रोड किनारे लगे लोहे के खम्भे से जा टकराई।
घटना में मिथुन के सिर पर गहरी चोट लग गयी। जबकि उसका दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त का इलाज जारी है। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां