बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम

बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम

जींद। गांव मनोहरपुर के ग्रामीणों ने रविवार को खेतों की बिजली का एसटी पोल टूटने और बिजली सप्लाई दुरूस्त न किए जाने के रोष स्वरूप जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान ग्रामीणों ने बिजली निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगाए ग्रामीणों का कहना था कि समस्या से निगम अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन कोई समाधान नही किया गया।जाम लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या के निदान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

जाम लगाए गांव मनोहरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि खेतों की बिजली का एसटी पोल टूट गया है। जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। भीष्ण गर्मी के बीच बिना बिजली के ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। समस्या को लेकर निगम में कर्मियों को अवगत करवाया गया तो कोई ठोस जवाब नही मिला। जिस पर मजबूरन उन्हें जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि इस समय बिजली सप्लाई की बेहद जरूरत है। धान रोपाई का कार्य भी चला हुआ है। इसके अलावा गर्मी भी बहुत पड़ रही है। बिना बिजली सप्लाई के उनके दिनचर्या के काम भी पूरे नही हो पाए हैं। सदर थाना पुलिस तथा बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या के निदान का शीघ्र आश्वासन दे जाम खुलवाया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां