मॉरिशस से डिपोर्ट युवक ने फांसी लगाकर जान दी

जॉब की तलाश में आया था गुरुग्राम, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मॉरिशस से डिपोर्ट युवक ने फांसी लगाकर जान दी

गुरुग्राम। गुरुग्राम में जॉब की तलाश में आए एक युवक की मौत हो गई। युवक डूंडाहेड़ा स्थित किराए के मकान में सीढ़ी पर फंदे से लटका पाया गया। आस-पास के लोगों ने युवक को मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के गांव धरमौली निवासी सुभाष यादव के रूप में हुई है। सुभाष मॉरिशस से भारत में डिपोर्ट होने के बाद गुरुग्राम पहुंचा था। उद्योग विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुभाष के मोबाइल से उसके बड़े भाई प्रभुनाथ यादव को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सुभाष को वीजा संबंधी कागजातों में खामियां मिलने के कारण मॉरिशस में एंट्री नहीं मिली। 17 जून को उसे मुंबई डिपोर्ट कर दिया गया। मुंबई से सुभाष सीधा गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा पहुंचा और किराए के मकान में रहने लगा। रविवार रात सुभाष ने मकान की छत पर सुसाइड कर लिया। हालांकि परिजनों का आरोप है कि सुभाष ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है।

परिवार के लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सुभाष ने आत्महत्या की है। परिवार के लोगों ने पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। सुभाष के चचेरे भाई अनिल कुमार यादव का आरोप है कि बिहार के असगर नाम का युवक सुभाष को जानता था। अगसर ने ही सुभाष को शिव ठाकुर नाम के एजेंट से मिलवाया था। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए जिस कारण सुभाष को वापस इंडिया आना पड़ा। सुभाष ने असगर और एजेंट से पैसे वापस मांगे थे, लेकिन एजेंट ने रुपये देने से इंकार दिया जिससे सुभाष टेंशन में भी था।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार
नवादा। बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अन्तर्गत खरौन्ध रेलवे स्टेशन के निकट बना रहे रेलवे पुल को...
बलौदाबाजार ज‍िले में दो कृषि केंद्रों को नोटिस जारी
सराज में सदी की सबसे बड़ी आपदा: जल प्रलय ने मचाई तबाही, हवाई सर्वेक्षण की उठने लगी है मांग
जबलपुर पुलिस की चकरघिन्नी जाँच पर हाईकोर्ट ने दिए DGP को जांच के आदेश
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन के निर्माण कायों में आएगी तेजी
युवक की गोली मारकर हत्या
नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस