दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से उमस वाली गर्मी
दिल्ली : देश के अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। पहाड़ी नदियां भी उफान पर हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से उमस वाली गर्मी हो रही है। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में उमस वाली गर्मी बनी रही।
छाए रहेंगे बादल और होगी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार (6 जुलाई) को दिल्ली-एनसीआर में सामान्यतः बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिन में उमस वाली गर्मी भी रहेगी।
10 जुलाई तक दिल्ली-NCR में होती रहेगी बारिश
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और गाजीपुर जैसे इलाकों में झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। IMD के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 4 से 10 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में बादलों और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
जानिए कैसा है दिल्ली का AQI लेवल?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कहा कि शनिवार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 82 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 तथा 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।
टिप्पणियां