दिनदहाड़े नलकूप पर सोते समय अधेड़ किसान की हत्या
ग्रामीणों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लगाया जाम--हत्या से हड़कम्प, पुलिस अधिकारी जांच में जुटे
हमीरपुर । शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े हत्या से जनपद में उस वक्त हंगामा हो गया जब ट्यूबवेल पर सो रहे कृषक की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या की सूचना सुन पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया औऱ घटनास्थल पर पहुँचे आलाधिकारी सहित भारी पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिल्ली निवासी बृद्ध कृषक विजय बहादुर (68) पुत्र स्व० स्वामीदीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निकट अपने खेत पर बने ट्यूबवेल में रह कर खेती किसानी का कार्य करता था। शनिवार की दोपहर जब वह अपने ट्यूबवेल पर सो रहे थे तभी किसी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। किसानी के लिए खेतों में गए लोगों व परिजनों ने जब उन्हें देखा तो वह खून से लतपथ मृत अवस्था मे पड़े हुए थे। यह दृश्य देख लोग स्तब्ध रह गए। तत्काल परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि हत्याकांड का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।
टिप्पणियां