मजदूर ने तेल डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत
By Harshit
On
लखनऊ , मलिहाबाद । मलिहाबाद लखनऊ रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मजदूर रतिराम 48 वर्ष ने शनिवार सुबह खुद को आग लगा कर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक पत्नी के प्रेम संबंध से परेशान था।
ग्रामीणों ने मुताबिक जिंदौर गांव के मजरे रामनगर निवासी रतिराम शनिवार सुबह 10 बजे घर के अंदर ज्वलनशील पदार्थ खुद पर छिड़क कर आग लगा ली। रतिराम के जलने की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पहुंच किसी तरह आग बुझाकर एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया।
ग्रामीणों ने मुताबिक जिंदौर गांव के मजरे रामनगर निवासी रतिराम शनिवार सुबह 10 बजे घर के अंदर ज्वलनशील पदार्थ खुद पर छिड़क कर आग लगा ली। रतिराम के जलने की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पहुंच किसी तरह आग बुझाकर एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया।
गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां मौत हो गई। गांव में ग्रामीणों में चर्चा है कि रतिराम की पत्नी के गांव में ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था।माधुरी अक्सर युवक से मोबाइल से बात करती थीं। दो दिन पहले रतिराम ने मोबाइल पर बात करने से पत्नी को मना किया तो पत्नी नाराज होकर घर से कहीं चली गई। अकसर पति पत्नी में विवाद होता रहता था इस बात से आहत होकर यह कदम उठाया है। परिवार में 13 वर्षीय पुत्र है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां