कैन में थूक कर ग्राहक को बेचा दूध
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत गोमतीनगर के विनय खंड की घटना
By Harshit
On
लखनऊ। गोमती नगर में शनिवार को एक घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो गोमतीनगर के विनय खंड निवासी लव शुक्ला के घर के बाहर का है। घर के बाहर खड़ा दूधिया पप्पू उर्फ शरीफ ने पहले कैन में भरे दूध में थूका फिर ग्राहक लव को बेच दिया। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
लव के मुताबिक पप्पू कई सालों से उनके व अन्य घरों मेें दूध दे रहा है। शनिवार सुबह वह दूध देने आया था। इसके कुछ देर बाद लव अपने घर के गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने लगे। तभी उनकी नजर एक ऐसी फुटेज पर गई कि उनके होश उड़ गए। 43 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने देखा कि 11 बजे पप्पू उनके गेट पर कैन में दूध लेकर पहुंचा। फिर इधर-उधर देखा और कैन का ढक्कन खोलकर उसमें थूक दिया। इसके बाद पप्पू ने लव के घर की बेल बजाई और उनके घरवालों को दूध देकर लौट गया। व
ही, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना से लव व कॉलोनी निवासी आक्रोशित हो गए। सभी गोमतीनगर थाने पहुंचे। लव ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक आरोपी मामले फुटेज कब्जे में लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Jul 2025 23:59:32
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 11 अगस्त तक नौकरी जॉइन करने के लिए कहा...
टिप्पणियां