हत्या के मामले में 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार

 हत्या के मामले में 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,दिनांक 05.05.2024 को वादी  जवाहिर पुत्र फौजदार ग्राम बसलोहिया ग्राम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर लिखित सूचना दिया गया कि उनके पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 25 वर्ष दिनांक 04.05 2024 को शाम 04:00 बजे घर से बिजली संबंधित सामान लेने के लिए मेरी मोटर साईकिल नं0 UP 58J 0629 से अपने ही गाँव के अपने दोस्त मदन पुत्र सिद्धू के साथ  खलीलाबाद गये थे । खलीलाबाद पहुंचने पर उनके लड़के द्वारा अपने साथ मौजूद मदन को अपने मोटरसाईकिल से नवीन मंडी गेट पर उतार दिया कुछ देर में वापस आने को बोलकर वहां से चले गये लेकिन वापस नही आये जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी  दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी कि थाना क्षेत्र बसखारी जनपद अंबेडकरनगर में हाईवे NH 233 के बगल में भट्ट पूरवा खेम पट्टी के पास दिनांक 05.05.2024 को एक अज्ञात लाश मिली जिसकी शिनाख्त संतोष कुमार पुत्र  जवाहिर निवासी बसलोहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर के रुप में हुई । 
आज दिनांक 08.05.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली  ब्रजेश सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी कोतवाली खलीलाबाद  रामेश्वर यादव* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये घटना में सम्मिलित 02 अभियुक्तगण 1.पंकज प्रजापति पुत्र घनश्याम प्रजापति साकिन आमा टिनीच थाना गौर जनपद बस्ती व 2.सरस्वती पुत्री स्व0 सिद्धनाथ प्रजापति साकिन मकदूमपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को टेमा रहमत चौराहे के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया वाहन सुजुकी फ्रान्क्स, मृतक की मोटरसाइकिल पैशन प्रो, 01 अदद रस्सी, 01 अदद मृतक का आधार कार्ड, 02 अदद गमछा तथा 03 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी ससुराल ग्राम मकदुमपुर में है जहां उसकी चचेरी साली सरस्वती से आते जाते मेरा प्रेम सम्बन्ध हो गया । सरस्वती, संतोष कुमार से शादी नही करना चाहती थी इसने फोन से बात चीत मे संतोष कुमार से हम दोनो के बीच प्रेम सम्बन्ध होना तथा उससे शादी तोड़ने के लिए कही थी परन्तु संतोष यह कह कर मना कर दिया कि अब तारीख पड़ गयी है शादी नही टूटेगी । संतोष शादी से पीछे हटने को तैयार नही था तब हम लोगो ने उसे मारने की योजना बनायी और इसके लिए पूरी बात अपने दोस्त किशन राजभर पुत्र ओमप्रकाश नि0 महुआपार भिटिया बुजुर्ग थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती से बताया उसने कहा कि मै अपने साथियों के साथ संतोष कुमार को रास्ते से हटाने में आपकी मदद करूंगा जिसके लिए 02 लाख रूपये लगेगे । हम दोनो संतोष कुमार से बात करने के लिए एक नये सिम व मोबाइल की व्यवस्था किए । दिनांक 04.05.2024 को अपने दोस्त किशन राजभर के साथ तथा किशन के अन्य साथी कुलदीप कुमार, संदीप कुमार एवं राजन के साथ बस्ती में पटेल चौराहे पर इकट्ठा हुए । हम लोग अपनी योजना के अनुसार खलीलाबाद आये यहां पर संतोष कुमार के मोबाइल पर फोन करके बिजली का काम करने के लिए नवीन मण्डी के पास बुलाया तथा किशन वायरिंग का काम देने के बहाने पहले ही बात करके आने का समय तय किये थे कि करीब 4.30 बजे सायं वह मोटर साइकिल से आया मै और किशन  के अन्य साथी मण्डी से पहले बस्ती के तरफ हाइवे पर ही रूके थे किशन राजभर जाकर संतोष को उसी की मोटरसाइकिल पर बैठकर मकान दिखाने के बहाने गाडी तक ले आया तथा संतोष कुमार को आगे बैठाया गया और पीछे की सीट पर किशन राजभर व उसके दो अन्य साथी बैठ गये ।  हम लोग  बस्ती की तरफ थोड़ी दूर आगे जाने पर एक सूनसान सड़क पर रोक कर गाड़ी में ही मे ही उसे शादी से मना करने के लिए दबाव बनाने लगा परन्तु वह तैयार नही था फिर हम लोगो ने गाडी में ही उसके हाथ पैर व मूँह गमछे व रस्सी से बांध दिये और उसे गाडी के डिग्गी में डाल दिये और वहां से हम लोग बस्ती गये बस्ती में हाइवे के किनारे गाडी रोककर किशन और उसके साथियों ने मुझसे पैसे की मांग की तथा तय पैसे मे से 50,000/- और नकद दिया उसके उपरान्त कलवारी के तरफ गये तथा टांडा से आजमगढ़ की तरफ जाने वाले हाइवे पर सुनसान स्थान पर उसे डिग्गी से बाहर निकाल कर बारी बारी से दुर्घटना का रूप देने के लिए गाड़ी चढा दी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिसबल-* प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद  रामेश्वर यादव, व0उ0नि0  राजेश कुमार दूबे, हे0का0 राकेश कुमार गौंड, का0 कृष्णा नन्द शाह, म0का0 मनीषा यादव  ।
*एसओजी टीम-* प्रभारी निरीक्षक एसओजी  सर्वेश राय, उ0नि0    विनोद कुमार यादव, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 दीपक सिंह, का0 अरविन्द यादव, का0 अनिल कुमार साहनी, का0 शुभम कुमार, का0 वीर बहादुर यादव, का0 अरूण हलवाई ।

Tags:

About The Author

Latest News

गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई अनियमितता पर खड़ा किया सवाल : रामानुज गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई अनियमितता पर खड़ा किया सवाल : रामानुज
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते...
 यात्रियों के लिए पेयजल समेत सभी बुनियादी सुविधाओं के हो पुख्ता इंतज़ाम : अध्यक्ष रोडवेज
दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा कर रुपये ऐंठने वाली महिला को दबोचा
रंजिश में श्मशान से शव खोदा और रसोई में लाकर जला दिया
पारे का जलवा जारी, आठ शहरों का पारा 46 पार
किशोरी को अगवा कर झोंका वेश्यावृति में, पुलिस ने आरोपित महिला को किया अरेस्ट
ईरान के राष्ट्रपति का विमान दुर्घटनाग्रस्त