परिवहन विभाग द्वारा डीटीआई का किया निरीक्षण
लखनऊ। आज 08.07.2025 को बृजेश नारायण सिंह, परिवहन आयुक्त , उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डी0टी0आई0) मोरा की मिलक, कांठ रोड, मुरादाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमल प्रसाद गुप्ता, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) बरेली, राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, मुरादाबाद, संदीप कुमार पंकज, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद, आन्जनेय सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मुरादाबाद, आनन्द निर्मल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद, महेश कुमार शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमरोहा, नरेन्दर कुमार, यात्री एवं मालकर अधिकारी, मुरादाबाद, हरिओम, संभागीय निरीक्षक (प्रावि0) मुरादाबाद, अनीस अहमद, वैयक्तिक सहायक, मुरादाबाद एवं कार्यालय के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा जनपद मुरादाबाद में दो पहिया वाहनों पर अधिकाधिक संख्या में हेलमेट प्रयोग किये जाने पर प्रशंसा करते हुए कहा गया कि यहां पर परिवहन विभाग का प्रवर्तन कार्य सराहनीय है। महोदय द्वारा डी0टी0आई0 में ड्राइविंग लाइसेंस के रिकाॅर्ड रूम का निरीक्षण किया गया। लाइसेंस के रिकाॅर्ड रखे जाने के संबंध में महोदय द्वारा हरिओम, संभागीय निरीक्षक (प्रावि0) मुरादाबाद की प्रशंसा करते हुए उक्त रिकाॅर्ड की वीडियो क्लिप बनाकर प्रजेन्टेशन बनाते हुए प्रेषित करने हेतु कहा गया, जिससे प्रदेश के अन्य जनपद भी इसी प्रकार से रिकाॅर्ड मेनटेन करके रख सके।
महोदय द्वारा बकाया में संचालित वाहनों से अधिकाधिक बकाया धनराशि जमा कराने हेतु वीडियो/ऑडियो क्लिप बनाकर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशित किया गया कि परिवहन विभाग के चैटवाॅट के माध्यम से अधिकाधिक व्यक्तियों को जोड़ते हुए परिवहन विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए। व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर के संबंध में निर्देशित किया गया कि उचित देखरेख में वहां का कार्य कराया जाए।
परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों से परिवहन विभाग संबंधी आवश्यकताओं/समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी, जिसमें यात्री/मालकर अधिकारी, मुरादाबाद द्वारा प्रवर्तन कार्यों हेतु सरकारी वाहन उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद द्वारा कम प्रवर्तन स्टाॅफ होने के कारण और स्टाॅफ उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया, जिससे प्रभावी ढंग से प्रवर्तन कार्यवाही की जा सके। संभागीय परिवहन अधिकारी, मुरादाबाद द्वारा जनपद अमरोहा में कार्मिकों की कमी के संबंध में अवगत कराने हुए अन्य कार्मिकों को जनपद अमरोहा में तैनात करने हेतु अनुरोध किया गया।
महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि परिवहन विभाग की समस्त आॅनलाईन सेवाओं के बारे में व्यक्तियों को सोशल मीडिया के द्वारा अधिकाधिक जागरूक किया जाए, जिससे अधिकाधिक व्यक्ति लाभांवित हो सके। सभी ऑनलाइन लंबित आवेदन के समयान्तर्गत निस्तारण के निर्देश दिये गये। आर0टी0ओ0 विभाग, मुरादाबाद के सोशल मीडिया एकाउंट पर अधिकाधिक व्यक्तियों को जागरूक करते हुए फाॅलोअर्स की संख्या में बढोत्तरी की जाए।
निरीक्षण के दौरान अच्छा कार्य किये जाने के कारण महोदय द्वारा संभागीय परिवहन अधिकारी, मुरादाबाद की प्रशंसा की गयी एवं और अधिक प्रयास करके सराहनीय कार्यों हेतु निर्देशित किया गया, जिससे परिवहन विभाग के राजस्व में बढ़ोत्तरी हो एवं अधिक संख्या में जन-सामान्य लाभान्वित हो सके।
टिप्पणियां