प्रदेश की पहली बालिका पंचायत की बैठक, सरपंच अस्तुति की अध्यक्षता में लिए गए कई अहम फैसले
फतेहाबाद। जिला परिषद की पहल पर 22 अप्रैल को हरियाणा में गठित प्रदेश की पहली बालिका पंचायत, बरसीन की प्रथम बैठक का आयोजन सोमवार को ग्राम सचिवालय में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बालिका पंचायत की सरपंच अस्तुति कुमारी ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। बैठक में तय किया गया कि जुलाई माह में बालिका पंचायत पूरे गांव का सर्वेक्षण करेगी, जिसमें बेटियों और महिलाओं की स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पोषण और सुरक्षा संबंधी जानकारी एकत्रित की जाएगी। इस सर्वेक्षण के आधार पर गांव की बेटियों की आवश्यकताओं का आंकलन कर योजनाएं बनाई जाएंगी। बालिका पंचायत में यह निर्णय भी लिया गया कि 9 अगस्त को पहली बालिका बाल सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरे गांव की बेटियां भाग लेंगी। इस बाल सभा में महिला अधिकारी उपस्थित होकर कानूनी अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल शोषण, लैंगिक समानता आदि विषयों पर संवाद करेंगी। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि ग्राम पंचायत की बैठकों में यदि किसी महिला पंच की जगह उनके पति उपस्थित होते हैं तो भविष्य में केवल महिला पंच ही बैठकों में भाग लेंगी, जिससे महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सके। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि गांव में जब भी किसी नवजात बालिका का जन्म होगा, बालिका पंचायत उस परिवार के आंगन में नवजात के नाम पर पौधारोपण करेगी, जिससे बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश दिया जा सके। महिलाओं के स्वास्थ्य हित में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खून की जांच कर रक्त की कमी, अन्य बीमारियों या पोषण की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर निशुल्क उपचार और परामर्श दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री सुभाष खीचड़, ग्राम सरपंच विकास कम्बोज, ग्राम सचिव श्री राजेश कुमार, अमरजीत सिंह सहित बालिका पंचायत की सदस्या एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बालिका पंचायत की यह पहल गांव में बेटियों के नेतृत्व, जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। बता दें कि जिला परिषद बरसीन गांव के बाद अब दूसरे अन्य गांवों में भी बालिका पंचायत के गठन की रूपरेखा बना रही है ताकि अधिक से अधिक बालिका पंचायतों का गठन हो सके।
टिप्पणियां