सदभावना सभा की सफलता को लेकर तैयारी समिति में हुआ मंथन
पन्द्रह जुलाई को प्रमोद के जन्मदिन पर एकता का लिया जाएगा संकल्प
लालगंज, प्रतापगढ़। आगामी पन्द्रह जुलाई को स्थानीय बहुगुणा पीजी कालेज में होने वाले परम्परागत सदभावना सभा के आयोजन को लेकर सोमवार को तैयारी समिति की बैठक हुई। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर पन्द्रह जुलाई को दिन में एक बजे सदभावना सभा का आयोजन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने समिति के कार्यकर्ताओं के साथ सदभावना सभा की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती का संकल्प प्रस्ताव पारित किया जाएगा। वहीं आयोजन को लेकर सांगीपुर गांधी इण्टर कालेज सभागार में भी तैयारियों की समीक्षा हुई। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संयोजन केडी मिश्र तथा दृगपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, भुवनेश्वर शुक्ल, डॉ. अमिताभ शुक्ल व रामकृपाल पासी, रामबोध शुक्ल ने अपने अपने सुझाव रखे। इस मौके पर जिपंस अरविन्द सिंह, लल्लन सिंह, विनोद परिहार, अशोकधर द्विवेदी, छोटे लाल सरोज, विकास मिश्र, बृजेश द्विवेदी, दारा सिंह, पप्पू तिवारी, इं. सुनील पाण्डेय, पवन शुक्ल, छोटे सिंह, राजू यादव, प्रीतेन्द्र ओझा, राजू पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, रामू मिश्र, उदयशंकर दुबे, प्रमोद सरोज, पन्नेलाल पाल, महन्थ द्विवेदी, अशोक शुक्ल, जावेद खान, मुरलीधर तिवारी, मो0 खलील, मोनू पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, श्याम नारायण तिवारी, फूलचंद्र पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, राजकुमार मिश्र, विनय जायसवाल, मोती लाल, प्रभात ओझा, हनुमान सिंह, अमर बेदर्दी, इंद्रसेन सिंह, लाल गिरधर सिंह, जयसिंह गहलौत, रामसुख यादव, राजू मिश्र, मुन्ना सिंह, प्रमोद तिवारी, आशुतोष मिश्र, आसिफ सिददीकी, अजीत सिंह, चंदन पाण्डेय, बृजकिशोर तिवारी, सुनील दुबे, जियालाल, मनीष सिंह, लव सिंह, शैलेन्द्र सरोज आदि रहे।
टिप्पणियां