विभिन्न किस्मों के फल पौध तैयार कर किसानों को करें वितरित - सूर्य प्रताप शाही

विभिन्न किस्मों के फल पौध तैयार कर किसानों को करें वितरित - सूर्य प्रताप शाही

बस्ती - कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड मां के नाम थीम पर एक पौध रोपित किया। मा0 मंत्री ने केन्द्र पर संचालित प्रदर्शन इकाइयों जैसे काला नमक धान की विभिन्न प्रजातियों के ट्रायल, मातृ फल पौधशाला, जगरी यूनिट कांपलेक्स, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं जैविक उत्पादन इकाई (जीवामृत, वर्मी कंपोस्ट एवं नाडेप) का अवलोकन किया।
उन्होंने नेट हाउस व फल मातृ पौधशाला में लगी हुई रंगीन आम के फलों, चीकू, शरीफा, सेब, अंजीर, नीबूं, आवला, कटहल, लीची, पपीता आदि की बिभिन्न किस्मों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा किसानों को फल पौध वितरित किया। मा0 मत्री ने निर्देशित किया कि इन किस्मों के फल पौध अधिक से अधिक पौध तैयार कर किसानों को वितरित करें तथा पाली हाउस में बेमौसमी सब्जियों को उगाने की तकनीक का विस्तृत प्रचार-प्रसार करें। भ्रमण के पश्चात उन्होंने केंद्र के अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की तथा आगामी कार्य योजना की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इस प्रकार की कार्ययोजना बनाएं, जिससे इस केंद्र के माध्यम से गांव स्तर पर कृषि की नवीनतम तकनीक को पहुंचाया जा सके ताकि कृषकों को अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त हो सके। माननीय मन्त्री ने आज एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र के वैज्ञानिक अपनी कार्य योजना में फलों एवं सब्जियों के पौध तैयार करने के साथ ही साथ काला नमक धान व तिल, मूंगफली, अरहर की खेती को बढ़ावा देने का समावेष करें तथा प्रक्षेत्र पर इसकी कैफिटेरिया लगाने एवं बीज उत्पादन कराया जाए।
संयुक्त निदेशक कृषि राम बचन कनौजिया ने मन्त्री को कृषि विभाग की प्रगति के बारे में बताया। केंद्र के बरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एस. के. तोमर ने केन्द्र की प्रगति के बारे में बिस्तार से बताया। डा तोमर ने अवगत कराया कि किसानों तक कृषि तकनीकों के पहुंचाने हेतु जनपद के प्रगतिशील कृषकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिस पर आवश्यक सलाहकारी सेवाएं समय-समय पर दी जा रही हैं एवं शासन के निर्देश पर जनपद चयनित दोनो गांव में केन्द्र की प्रभावशाली कृषि तकनीकी संम्बन्धी गतिविधियां जैसे प्रर्दशन, प्रशिक्षण आदि चलाई जा रही है। डा. तोमर ने बताया कि नेट हाउस तकनीक से फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु किसानों को फलों के पौध भी वितरित किए जा रहे हैं तथा चयनित गांव बिहरा खास में आज वृक्षरोपण किया तथा कृषक महिलाओं को फल पौध वितरित किए गए।
मा0 मत्री के इस भ्रमण एवं समीक्षा के समय उपनिदेशक (कृषि) अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी बाबूराम मौर्या, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी, केन्द्र के वैज्ञानिक डा.पी.के. मिश्रा, डॉ. प्रेमशंकर, डॉ. बी.बी सिंह, डा. अंजली वर्मा ,हरिओम मिश्रा एवं आर.बी. सिंह, केंद्र के कम्प्यूटर प्रोग्रामर जितेन्द्र प्रताप शुक्ल एवं तमाम प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां