11 जुलाई को बालकृष्ण गुप्ता की बगीची में चार सौ दिव्यांगजनो को होंगे उपकरण वितरित
By Ravindra
On
फ़िरोज़ाबाद, सदर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से
बिगत दिनों 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 8 दिवसीय नगर के विभिन्न स्थानों पर दिव्यांग शिविर लगाकर पात्र लोगो को चिन्हित किया गया था
उसी क्रम में दिनांक 11 जुलाई को बालकृष्ण गुप्त की बगीची में बिगत दिनों लगाए शिविरों में रजिस्टर्ड किये गये 400 पात्र लोगों को 48 लाख ₹ की लागत के दिव्यांग सहायक उपकरण जैसे मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, हाथ वाली ट्राई साइकिल, कान की मशीन, सेंसर छड़ी, बैसाखी, वॉकर, कमोड, कमर का पट्टा आदि का निशुल्क वितरण किया जाएगा,
साथ ही सभी 60 वर्ष से अधिक अथवा दिव्यांग भाई बहनों के भी उक्त शिविर में नये रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे, जिससे आगामी समय में उनको भी सहायक उपकरण दिलाये जा सकेँ। सदर विधायक मनीष असीजा ने नगर के बृद्ध जनों एवं दिव्यांगजनो से अनुरोध करते हुए सादर आमंत्रित किया है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 23:49:04
खूंटी। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के पाहन टोली में बुधवार को खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से...
टिप्पणियां