कांवड़ मार्ग पर बेंच रहे थे मिलावटी बिरयानी और सड़ा पपीता
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई
- खराब सामान को नष्ट करवाया
लखनऊ। सावन माह में शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा से पहले लखनऊ प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने बुधवार को अयोध्या-लखनऊ मार्ग समेत विभिन्न स्थलों पर छापा मारकर कई जगहों से मिलावटी व सड़े-गले खाद्य पदार्थों को मौके पर ही नष्ट कराया।
निरीक्षण की कार्रवाई भिटौली खुर्द, मुंशीपुलिया, मटियारी चौराहा और अनाउरा कलां के आसपास की लगभग 25 दुकानों पर की गई। जहां 20 किलो सड़ा पपीता मिला भिटौली खुर्द तिराहे की फल मंडी से, लज्जते नूर प्रतिष्ठान पर घटिया हल्दी पाउडर को नष्ट किया गया,नंबर 1 वेज कबाब पराठा स्टॉल (मटियारी) से खराब पकौड़े और फ्रेंच फ्राइज़ जब्त किये गए,अनाउरा कलां के ढाबे से 2 किलो मिर्च पाउडर, 1 किलो बूंदी, 500 ग्राम अमचूर, 4 पैकेट गरम मसाला और एक्सपायर्ड पिज्जा बेस नष्ट किया गया, 21 खाद्य पदार्थों की मोबाइल वैन से जांच, दो बिरयानी में रंग की मिलावट पाई गई, 'मिश्रा वेज बिरयानी' से 20 किलो और 'बालाजी वेज बिरयानी' से 10 किलो बिरयानी नष्ट की गई।
सभी दुकानों पर 'फूड सेफ्टी कनेक्ट' साइनेज चस्पा किए गए हैं। ग्राहक अब QR कोड स्कैन कर दुकान की फीडबैक दे सकते हैं। इस दौरान खाद्य विभाग में कारोबारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई। उन्हें रंग वाले खाद्य पदार्थ न बनाने की हिदायत दी गई, बिना पंजीकरण या लाइसेंस के दुकान न चलाने की चेतावनी देते हुए 2006 के फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात भी कही।
टिप्पणियां