संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला युवक का शव
औरैया। अजीतमल कोतवाली इलाके के माेहल्ला फ़िरोज नगर में एक युवक ने फांसी लगा ली। फांसी पर लटके युवक को जब तक नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फ़िरोज नगर निवासी सुमित नारायण चौबे पेशे से किसान का तीसरे नंबर का पुत्र संतोष (35) कुछ काम नहीं करता था। इसकाे लेकर आये दिन पत्नी कंचन से उसका विवाद होता था। इसी बात से नाराज हाेकर तीन महीने पहले पत्नी कंचन, अपने ढाई वर्षीय पुत्र शिव को लेकर मायके ग्राम गिनौली थाना अछल्दा चली गई थी। सुमित किसी काम से दो दिन पहले किसी रिश्तेदारी में गया था।
बुधवार की सुबह करीब नौ बजे तक संतोष अपने कमरे से नहीं निकला। विनीता ने उसके कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो चीख निकल गई। पंखे के कुंडे के सहारे दुपट्टे का फंदा गले में डालकर वह लटका हुआ था। उसी कुंडे में एक पतली सी प्लास्टिक की रस्सी भी लटकी हुई थी। स्वजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को नीचे उतारा। उसके पिता व पत्नी के घर वालों को सूचना भेजी गई। कोतवाल ललितेश ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियां