दबंग के ग्राम प्रधान को धक्का मारकर गिराने से दलित प्रधान की मौत

दबंग के ग्राम प्रधान को धक्का मारकर गिराने से दलित प्रधान की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत दुगावली गांव में शौचालय की मांग करते समय हुई कहासुनी में दबंग के द्वारा धक्का मारने से दलित ग्राम प्रधान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ग्राम प्रधान के शव को कब्जे में लेकर आरोपित मुकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते मंगलवार को थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत दुगावली गांव में ग्राम प्रधान शंभू दयाल बाल्मीकि (85) के घर मुकेश यादव ने जाकर शौचालय की मांग की। ग्राम प्रधान ने मुकेश यादव से कहा कि अभी साइट नहीं खुली है। जैसे ही आवेदन लिए जाएंगे आपको शौचालय मिल जाएगा। इस बात से नाराज आरोपित मुकेश यादव ने ग्राम प्रधान को धक्का मार दिया। इससे प्रधान गिरकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान के शव को कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है। ग्राम प्रधान की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आरोपित युवक को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में हमेशा ही दलितों का अपमान हुआ है। आज भाजपा की राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मृतक के घर जाकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां