अब एआई कैमरों से पकड़े जाएंगे छुट्‌टा जानवर

डॉग शेल्टर बनेगा

अब एआई कैमरों से पकड़े जाएंगे छुट्‌टा जानवर

  • नो पार्किंग की गाड़ियों पर नगर निगम करेगा कार्रवाई

लखनऊ। आवारा कुत्तों की समस्या से समाधान दिलाने के लिए नगर निगम शेल्टर होम बनाएगा। मेयर ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों को एआई कैमरे से पकड़ा जाएगा। इसके साथ ही घर से कूड़ा अलग करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

शहर में नगर निगम की तरफ से ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए क्रेन चलाई जाएगी। इससे सड़क पर गलत ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी। मेयर का कहना है कि 20 दिनों में यह कार्रवाई शुरू होगी। नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर जुर्माना लगेगा। यह काम नगर निगम की तरफ से एक संस्था को दिया जाएगा। इससे हजरतगंज, गोमतीनगर, चारबाग, महानगर समेत पूरे शहर में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पहले 1200 रुपए जुर्माना लगता था। अब इसे बढ़ाने की भी तैयारी है।

मेयर ने कहा कि गुरुग्राम के सेमिनार में लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया। इसमें चार शहरों के मॉडल देखे गए हैं, जिनकी सुविधाएं आने वाले दिनों में शहर में लागू की जाएंगी। इसके लिए जरूरी विचार विमर्श किया जाएगा। मेयर ने कहा कि 10 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर शहर में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक लखनऊ में नगर निगम स्वच्छता अभियान चलाएगा। जोनल रैंक के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। शहर को साफ करके रक्षा मंत्री को उपहार देंगे।
यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कर्मभूमि है।

इसे आगे बढ़ाने का काम रक्षा मंत्री कर रहे हैं। इसके बाद सप्ताह के एक दिन एक जोन में सफाई अभियान चलाया जाएगा। मेयर ने कहा कि हम शहर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट अगले 6 महीने में लगाएंगे। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि हमने लखनऊ में सूरत, पुणे, विशाखापटनम और इंदौर के साथ हमने एक्सपीरियंस शेयर किया है। हम उन शहरों की बेहतर चीजों को अपने यहां भी लागू करेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां