बाराबंकी में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो की मौत
बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर मोड़ पर मंगलवार की बीती रात बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत गई, जबकि एक घायल का सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया ग्राम बनमऊ निवासी अनिल यादव (30), रुहेरा निवासी शहजराम (35) व गेंद लाल (40) मंगलवार रात एक ही बाइक पर सवार सूरतगंज सुधियामऊ मार्ग स्थित टेड़ी पुलिया मोड़ पर खड़े थे। इसी बीच सूरतगंज की ओर से सुधियामऊ जा रही एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से सभी को रौंद दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए सीएचसी सूरतगंज भेजा, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. रिजवान ने अनिल व शहजराम को मृत घोषित कर दिया। वही गेंदलाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
टिप्पणियां