सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
पश्चिम सिंहभूम। जिले के चलियामा में बुधवार की रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि लियांगी के रूप में की गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रवि लियांगी सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनकी मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और आरोपी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और कई बसें और ट्रक घंटों फंसे रहे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। समाचार लिखे जाने तक जाम हटाने की कोशिशें जारी थीं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां