बिजली कर्मचारियों के लिए फेस अटेंडेंस बना सिर दर्द
लखनऊ। लखनऊ सहित मध्यांचल के सभी जिलों में बिजली कर्मचारियों का फेस अटेंडेंस नहीं लग रहा है जिसके कारण पूरे दिन कर्मचारियों में अफरातफरी मची रही है। ये जानकारी बुधवार को देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,प्रदेश महामंत्री ने दी।
उन्होंने बताया पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा पावर कार्पोरेशन के सहयोगी निगमों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने का आदेश जारी किया गया था,लेकिन पावर कॉरपोरेशन के सहयोगी निगमों द्वारा बायोमेट्रिक मशीन स्थापित करने से बचने के लिए पावर कॉरपोरेशन के आदेश के विरुद्ध बायोमेट्रिक अटेंडेंस के स्थान पर फेस अटेंडेंस लगाने का आदेश किया गया ऐप के माध्यम से कर्मचारियों पर फेस अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया गया,जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा अपने अपने मोबाइल से फेस अटेंडेंस लगाना शुरू कर दिया गया।
बुधवार को लखनऊ सहित मध्यांचल के कई जिलों में कर्मचारी की उपस्थिति फेस अटेंडेंस के माध्यम से नहीं लग रही है जिसके कारण कर्मचारियों को बिना हाजिरी के ही पुरे दिन कार्य करना पड़ा जिसकी सूचना संगठन द्वारा पावर कारपोरेशन प्रबंधन को दिया गया इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
टिप्पणियां