वृक्षारोपण जन अभियान-2025 "एक पेड़ मां के नाम 2.0" के क्रम में मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा किया गया वृक्षारोपण*

वृक्षारोपण जन अभियान-2025

संत कबीर नगर, आज दिनाँक 09.07.2025 को *वृक्षारोपण जन अभियान-2025 "एक पेड़ मां के नाम 2.0" के क्रम में* मुख्य अतिथि  मंत्री ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण उ0प्र0 सरकार  विजय लक्ष्मी गौतम* द्वारा  विधायक धनघटा  गणेश चौहान,*  विधायक मेंहदावल * अनिल त्रिपाठी*, जिलाधिकारी संतकबीरनगर * आलोक कुमार* तथा पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* की उपस्थिति में माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद संतकबीरनगर के परिसर में पवित्र त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) का पौधरोपण किया गया तथा मौजूद अधि0/कर्मचारीगण व आम जनमानस को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलायी गयी । तत्पश्चात आम जनमानस में पौधों का वितरण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण* समस्त प्राणी जगत के जीवन में वृक्षो के महत्व के बारे में संदेश देते हुए समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर सम्पूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं, अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है । इस दौरान राजस्व व पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां