युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
जयपुर। सेज थाना इलाके में स्थित नेवटा गांव अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को सुनसान जगह पर फेंकर फरार हो गए। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव देखा। जिसके बाद इलाके में सनसनी फेल गई और घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जानकारी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगरु के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम ने घटना स्थल से कुछ सबूत जुटाए।
थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई गहरी चोट के निशान मिले है। जहां भी चोट के निशान है वहां से खून सूख चुका है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि युवक की हत्या करीब 10 घंटे पहले की कहीं ओर करके शव को यहां डाला गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस थाना इलाके में चल रहीं खानों में फोटो के आधार पर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रहीं है।इसी के साथ पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने में जुटी है।
टिप्पणियां